Exam cracker 4 ALL: narender modi

YOU CAN BUY THESE BOOKS

Latest

Showing posts with label narender modi. Show all posts
Showing posts with label narender modi. Show all posts
January 28, 2019

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देख कर परीक्षा के दबाब को कम करने का गुर सीखते हुए।


परीक्षा पर चर्चा

राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला  सकड़ी   में आज दिनांक 29 जनबरी 2019 को छात्र तथा अध्यापक प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ज़ी  का कार्यक्रम  "परीक्षा पर चर्चा"  देख कर परीक्षा के दबाब को कम करने का गुर सीखते हुए। यह कार्यक्रम सुबह  11 बजे से   1  बजे तक  सभी छात्रों ने अपने अध्यापकों  देखा , इस कार्यक्रम को देखने के लिए एक टीवी  सेट तथा एक प्रोजेक्टर का प्रयोग किया । बच्चों  ने पुरे  कार्यक्रम  चाब  से तथा बहुत ख़ुशी से देखा  




प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा   से जुडी बातों पर चर्चा की । उन्होंने देश भर  से आए छात्रों अभिभाबकों  से उनकी तथा उनके बच्चों की परीक्षा की तैयारी में आ रही समस्याओं के बारे में ओर  उनके निराकरण के बारे में चर्चा की ।

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा  कही  गई कुछ बातें इस प्रकार हैं।


निशान चूक जाएं को माफ हो सकता हैं लेकिन निशान नीचा हो तो कोई  माफी नहीं , लक्ष्य ऐसा  होना चाहिए जो पहुंच में हो लेकिन पकड़ में न हो। जब हमारा लक्ष्य पकड़ में आएगा तो उसी से हमें नए लक्ष्य की प्रेरणा मिलेगी।

प्रधान मंत्री जी ने कहा कि लक्ष्य हमारे सामर्थ्य के साथ जुड़ा होना चाहिए। और अपने सपनों की ओर ले जाने वाला होना चाहिए।


खुले मेदान में खेलना ये जीवन का हिस्सा होना चाहिए और बच्चों को टेक्नोलोजी की सही दिशा में ले जाना चाहिए।

जो सफल लोग होते हैं, उन पर समय का दबाव नहीं होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने अपने समय की कीमत समय रहते समझी होती है।